scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan के पास कहां से आए हथियारबंद Drone, Chronology समझ‍िए

Pakistan के पास कहां से आए हथियारबंद Drone, Chronology समझ‍िए

27 जून को एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन हमले के बाद से सिर्फ जम्मू में ही इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाकिस्तानी ड्रोन्स को देखे जाने की कम से कम 9 घटनाएं हुई हैं. जो किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती हैं. जिसको देखते हुए पाकिस्तान की ड्रोन वाली चाल पर बीएसएफ अपनी पैनी नजर रख रही है. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित और आतंकवादियों द्वारा आयोजित था. ये बात अब लगभग साफ हो चुकी है. अब सवाल ये है कि पाकिस्तान के पास हथियारबंद ड्रोन कहां से आ गये और आतंकवादियों को ड्रोन चलाना किसने सिखाया. ये सब जानने के लिए आपको पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश की पूरी Chronology समझनी होगी. क्योंकि पाकिस्तान ये ड्रोन षडयंत्र पिछले दो साल से रच रहा है. देखें

A drone was spotted on Sunday (June 27) in the residential complex of the Indian High Commission in Islamabad causing a huge alarm for the Indian security establishment. This comes at a time when India witnessed the first weaponised drone attack at the Air Force base in Jammu in the early hours of Sunday, the first such instance of suspected Pakistan-based terrorists deploying unmanned aerial vehicles to strike at vital installations in the country.

Advertisement
Advertisement