लखनऊ के लुलु मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने का दावा किया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल नहीं लुलु मस्जिद है. यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है. इससे पहले नमाज का वीडियो आने के बाद मॉल के PRO ने FIR दर्ज कराई है. धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों पर केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है. लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है. देखें ये वीडियो.
The LuLu mall authorities denied having any role to play in the controversy and have filed a complaint against unidentified persons. Meanwhile new video of lulu Mall has surfaced. Watch this video to know more.