हैदराबाद अग्निकांड में 9 लोगों की मौत हो गई है. नामपल्ली के रिहायशी इलाके में हुए इस वारदात में तीन लोग घायल हो गए. आग से लगने कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई. इस दौरान मौके पर पहुंचे कांग्रेस और ओवैसी की पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हुई और मार-पीट शुरू हो गई. देखें वीडियो.
9 people died in the Hyderabad fire accident. 3 people got injured in this incident which took place in the residential area of Nampally. In the meantime, tension erupted among Congress and Owaisi's party workers resulting in a clash. Watch video.