scorecardresearch
 
Advertisement

क्लबहाउस चैट विवाद: Sambit Patra बोले- अपना नाम बदल ले Congress पार्टी

क्लबहाउस चैट विवाद: Sambit Patra बोले- अपना नाम बदल ले Congress पार्टी

दिग्विजय सिंह के आर्टिकल 370 पर दिए गए बयान पर बीजेपी काफी हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है,. उन्होंने कांग्रेस को अपना नाम INC से बदलकर ANC यानी एंटी नेशनल क्लब हाउस कर लेने की नसीहत दी है. इसके अलावा उन्होंने संसद में अधीर रंजन की तरफ से आर्टिकल 370 पर सदन में बहस के दौरान अमित शाह को रोकने का भी जिक्र किया, साथ ही कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस का विचार एक जैसे हैं. देखें वीडियो.

BJP is continuously attacking Digvijay Singh about the statement on Article 370 in clubhouse chat. spokesperson Sambit Patra has slammed Congress by holding a press conference. He has advised Congress to change its name from INC to ANC i.e. Anti National Club House. Watch video.

Advertisement
Advertisement