दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साल 2022-23 के लिए बजट पेश किया है. ये बजट 75,800 करोड़ रुपये का है. दिल्ली सरकार ने इस बजट को रोजगार बजट का नाम दिया है. अगले पांच साल में दिल्ली के लोगों को 20 लाख नौकरियां देने का टारगेट है. इसके अलावा दिल्ली सरकार स्टार्टअप पॉलिसी लेकर आ रही है. इस नई पॉलिसी के तहत नौकरी मांगने के लिए तैयार आबादी को नौकरी देने वाली आबादी में बदलना है. बजट को लेकर दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके बजट की खूबियां गिनायीं और कहा कि आज आम आदमी की सबसे बड़ी समस्या है रोजगार और महंगाई. देखें ये वीडियो.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia has presented the budget for the year 2022-23. This budget is Rs 75,800 crore. Delhi CM Arvind Kejriwal held a press conference today and counted the merits of the budget praised it. He said that today the biggest problem of the common man is employment and inflation. Watch this video.