scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal से आने वाले मंत्रियों की Modi सरकार से छुट्टी, Mamata Banerjee ने ली चुटकी

Bengal से आने वाले मंत्रियों की Modi सरकार से छुट्टी, Mamata Banerjee ने ली चुटकी

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार आज शाम 6 बजे कैबिनेट में फेरबदल होने जा रहा है. इस दौरान 43 नए नाम मंत्रीपद के तौर पर शपथ ले सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच 11 मंत्रियों को उनके पदों से हटा दिया गया है. इनमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो रायगंज से सांसद देबोश्री से इस्तीफा ले लिया गया है. इसपर बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि अभी-अभी तो चुनाव हुए थे, आचानक दोनों में क्या कमी दिख गई. देखें वीडियो.

Modi cabinet reshuffle to take place by today evening. About 43 new names to take oath as minister. But in the midst of all this, 11 ministers have been removed from their posts. Also, Babul Supriyo and Debashree Chaudhry from Bengal asked to resign. . On this, Bengal Chief Minister Mamata Banerjee took a jibe at the Modi government. She said that elections were just held, suddenly what they found lacking in both. Watch video.

Advertisement
Advertisement