उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे ने प्रभावित इलाकों में हिमप्रलय की स्थित पैदा कर दी है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्रालय की भी नजर उत्तराखंड में आई तबाही पर है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में रेस्क्यू ऑपरेशन से लेकर पॉवर प्रोजेक्ट में हुए नुकसान तक पर बातचीत की. उन्होंने यह भी कहा कि अभी कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. बचाव टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, अंजना ओम कश्यप के साथ.