scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi in Kashi: काशी के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, मंदिर में किया पूजा पाठ

CM Yogi in Kashi: काशी के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, मंदिर में किया पूजा पाठ

शुक्रवार को वाराणसी के जंगमबाड़ी मठ में सीएम योगी पहुंचे और वहां उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया है. इस बीच वो शाम को काशी विश्वनाथ भी जा सकते हैं. प्रधानमंत्री ने मठ में दिए अपने संबोधन में मठों के बारे में बात की और बताया कि पहले जब वो मठ में आए तो उनका स्वागत बड़े ही प्रेम से हुआ है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो चौथी बार इस मठ में आकर बेहद खुश है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले योगी आदित्यनाथ और क्या है उनका आज का पूरा प्लान?

CM Yogi in Kashi: CM Yogi reached Varanasi also visited Jangambari Math. He also offered prayers in temples. Watch this video to know what he said in his speech.

Advertisement
Advertisement