मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में हैं. वो कल अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. आज उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हो चुकी है और अब से कुछ घंटों पहले योगी पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मिल चुके हैं. बीते 24 घंटों में हुई मुलाकातों की लिस्ट में अनुप्रिया पटेल और अमित शाह की मुलाकात भी शामिल है. सवाल है कि इन मुलाकातों के मायने क्या हैं? क्या यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनावी बिसात बिछा दी है या फिर पार्टी के भीतर कोई उठापटक चल रही है? जाहिर है बंगाल में बड़ी हार के बाद अब यूपी में बीजेपी का सबकुछ दांव पर लगा है. ऐसे में योगी की मुलाकातों के मायने तलाशे जा रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी इस कदर बेचैन क्यों हैं?