scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day पर सीएम योगी बोले- भारतीय संविधान ने किसी के साथ नहीं किया भेदभाव

Republic Day पर सीएम योगी बोले- भारतीय संविधान ने किसी के साथ नहीं किया भेदभाव

देश के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान लागू होने के साथ ही भारत के नागरिकों ने इसकी ताकत का एहसास भी किया है. भारतीय संविधान ने मत और मजहब के आधार पर कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक भारत के एकता के सूत्र में बांधे रखा है.देखें योगी आदित्यनाथ का संबोधन.

On the occasion of the 72nd Republic Day of the country, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath addressed people. While addressing people he said that our constitution has strengthened our idea of 'Unity in Diversity'," He further said the Indian Constitution has never discriminated against anyone on the basis of religion. Watch video.

Advertisement
Advertisement