बुधवार को केशव प्रसाद मौर्या और अखिलेश यादव की विधानसभा में काफी तू-तू मैं-मैं हुई जिसके बाद अब योगी आदित्यनाथ ने इस मसले पर बात की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद-सितारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद-सितारों की बात करते हैं. हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, सभा में सुधारों की बात करते हैं. इस वीडियो में देखें योगी आदित्यनाथ का शायराना अंदाज
Taking a jibe at Akhilesh Yadav in the Uttar Pradesh Assembly, Chief Minister Yogi Adityanath recited shayari. Watch this video to know what h said.