कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे देश के दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी बैठक कर रहे थे. बारी-बारी से मुख्यमंत्री कोरोना काल में सामने आ रही समस्याओं पर अपनी बात रख रहे थे. केजरीवाल जब पीएम मोदी से दिल्ली की स्थिति के बारे में बता रहे थे तब इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई. जिस पर फौरन ही पीएम मोदी ने ऐतराज जता दिया. इसके बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी केजरीवाल को जमकर घेरा.
PM Modi held a meeting with the Chief Ministers of the ten states of the country on the corona crisis. CM's talked about the problems they are facing during the Corona period. Delhi CM's questions started live streaming, to which PM Modi objected. After this, UP CM Yogi Adityanath also surrounded Kejriwal.