Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम पर विरोध और हिंसा की साजिश के तार अब मोबाइल से लेकर कोचिंग सेंटर तक जुड़ गए हैं. 5 शहरों से व्हाट्सएप सबूत मिले हैं. जहां ग्रुप बनाकर लोगों को आगजनी और हिंसा ने लिए न सिर्फ बुलाए गए बल्कि पुलिस चौकी और स्टेशन जलाने के आदेश भी दिए गए. कई शहरों में कोचिंग सेंटर ही साजिश का सेंटर बना. जहां छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाया जाता है. बिहार के मसौढ़ी, जहां शनिवार को सबसे ज्यादा हिंसा हुई, स्टेशन को जलाया गया, पुलिस वालों को दौड़ाया गया, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई. वहां भी कोचिंग सेंटर से साजिश के तार जुड़ रहे हैं. बता दें कि तीन कोचिंग सेंटर आरोप के घेरे में हैं. देखें वीडियो.
How some coaching centre owners are instigating violence? In a fresh development, it is being known that coaching centres in Patna were involved in violence and protest. Watch this video to know more.