scorecardresearch
 
Advertisement

कोयले का संकट: UP, Maharashtra समेत इन राज्यों से आने लगीं बिजली कटौती की खबरें

कोयले का संकट: UP, Maharashtra समेत इन राज्यों से आने लगीं बिजली कटौती की खबरें

यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से बिजली कटौती की खबरें आना शुरु हो गई हैं. कोयले की किल्लत के बीच बिहार में कटती बिजली पर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को करंट लगाया है और कहा है कि बिहार में दूसरी जगहों से बिजली खरीदकर मांगों को पूरा किया जा रहा है. केजरीवाल सरकार भी बिजली संकट को लेकर मोदी सरकार को आगाह कर रही है. जबकि बिजली कटौती की बात मध्य प्रदेश सरकार भी मान रही है तो पंजाब में पांच थर्मल पावर प्लांट यूनिट बंद कर दी गई हैं. केंद्र सरकार कह रही है कि बिजली का क्राइसिस है नहीं, बल्कि बनाया जा रहा है. लेकिन सच ये भी है कि कोयले के संकट की वजह से महाराष्ट्र के सात थर्मल पावर प्लांट की 13 यूनिट ठप पड़ गई हैं.

India's energy crisis is starting to bite with states from Uttar Pradesh to Rajasthan and Kerala hit by blackouts. The shortage of coal-which makes up around 70% of India's electricity mix-is forcing generators and some industrial users to buy electricity at the power exchange. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement