scorecardresearch
 
Advertisement

Abhishek Banerjee की पत्नी को CBI का समन, क्या BJP बना रही राजनीतिक दबाव?

Abhishek Banerjee की पत्नी को CBI का समन, क्या BJP बना रही राजनीतिक दबाव?

अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस में ममता बनर्जी की विरासत के नेता तो हैं ही, उनके भतीजे भी हैं. चुनावी लड़ाई चूंकि अब निर्णायक दौर में पहुंचने वाली है लिहाजा बीजेपी सबसे दुखती रग पर प्रहार कर रही है. दीदी के जवाब बताते हैं कि चुनावी रणनीति में वो भी रिश्तों की कूटनीति को इस कदर घोल रही हैं कि बात दूर तलक जाए. बंगाल में बीजेपी ने दिलीप घोष और शुवेंदु अधिकारी जैसे कद्दवार नेताओं को आगे कर रखा है लेकिन दीदी बार बार अमित शाह को सामने लाकर चुनाव को बाहरी वर्सेस बंगाली के मुद्दे पर ला रही हैं. वो जानती हैं कि मतदान में बंगाली प्राइड भी एक फैक्टर हमेशा रहता है. बंगाल में सीएए और एनआरसी का मुद्दा बड़ा मुद्दा है. ये दोनों मुद्दे सीधे गृहमंत्रालय के अधीन आते हैं. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

On Sunday, the Central Bureau of Investigation (CBI) issued a notice to Abhishek Banerjee’s wife Rujira in a coal smuggling case. Abhishek is the nephew of Mamata Banerjee and the Trinamool Congress MP from Diamond Harbour. Is BJP playing pressure politics? Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement