scorecardresearch
 
Advertisement

Cold Wave Tracker: देश में शीतलहर से क्या हैं ताजा हालात? देखें VIDEO

Cold Wave Tracker: देश में शीतलहर से क्या हैं ताजा हालात? देखें VIDEO

इस वक्त पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से हालात गंभीर हैं. वहीं इसका असर दिल्ली तक देखा जा रहा है. इस नीडियो में देखें हमारी DIU टीम की ओर से तैयार किया गया कोल्ड ट्रैकर जो देश में शीतलहर का ताजा हाल दिखा रहा है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद जबरदस्त शीतलहर चल रही है, उसका असर पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है. यही नहीं राजस्थान के पिलानी और माउंट आबू के साथ ही गुजरात के पोरबंदर में 3.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

After a fresh spell of rain in parts of north India, northerly-northwesterly winds are forecasted to bring down temperatures in Punjab, Haryana and north Rajasthan. Mount Abu in Rajasthan recorded the lowest minimum temperature of 0.5 degrees Celsius in the last 24 hours. In this video, have a look at cold wave tracker.

Advertisement
Advertisement