scorecardresearch
 
Advertisement

Historic Places Controversy: ऐतिहासिक स्थलों से जुड़े विवाद मुद्दों से भटकाने की कोशिश? क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता

Historic Places Controversy: ऐतिहासिक स्थलों से जुड़े विवाद मुद्दों से भटकाने की कोशिश? क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता

Historic Places Controversy: काशी, मथुरा, अब दिल्ली विवाद की कड़ियां बढ़ती ही जा रही हैं क्योंकि जिन प्राचीन धरोहरों को दशकों से हम ज्ञानवापी मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, ताजमहल और कुतुब मीनार के नाम से जानते रहे हैं जो विश्व धरोहरों की सूची में शामिल हैं. भारत की इन ऐतिहासिक विरासतों की पहचान और वजूद पर अब धार्मिक सियासत का सिलसिला चल निकला है. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर से सर्वे और वीडियोग्राफी कराने को लेकर अदालत में सुनवाई हुई, कल फिर ये सुनवाई जारी रहेगी. उधर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में मौजूद ईदगाह मस्जिद की जमीन के मालिकाना हक के केस में भी सुनवाई हुई. और आज दिल्ली में कुतुब मीनार परिसर में आज हिंदू संगठन के लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की. दंगल में इसी मुद्दे पर बहस हुई. जब पूछा गया कि ऐतिहासिक स्थलों से जुड़े विवाद मुद्दों से भटकाने की कोशिश? तो देखें इस पर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता.

India is witnessing great communal dispute over the historic places. The fight is over the religion and reconsideration of the name of the monuments. For last few days, Kashi, Mathura, Delhi and now Delhi is into the headline. Qutub Minar controversy is high at present where there is demand of reconsideration of it's name to Vishnu Stambh. Question is why historic places have come under the communal dispute? There was a debate on this issue in Dangal. Watch what did BJP leader say on this issue.

Advertisement
Advertisement