scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Violence: राजस्थान में थम नहीं रही सांप्रदायिक हिंसा, देखें कैसा सुलग उठा हनुमानगढ़

Rajasthan Violence: राजस्थान में थम नहीं रही सांप्रदायिक हिंसा, देखें कैसा सुलग उठा हनुमानगढ़

Hanumangarh Violence: हनुमानगढ़ में कल मंदिर के बाहर मनचलों की छेड़छाड़ दो समुदायों के बीच तनाव की वजह बन गई. एक वीएचपी नेता ने मनचलों को टोका तो उसपर जानलेवा हमला कर दिया गया. विश्व हिंदू परिषद के एक नेता पर बुधवार रात जानलेवा हमला कर दिया गया. सतवीर सहारण नाम के वीएचपी नेता पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया गया. सतवीर की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर कर दिया गया है. ये बवाल भड़का है हनुमानगढ़ के नोहर कस्बे में. वीएचपी का आरोप है कि नोहर में मंदिर के सामने असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. कुछ युवक मंदिर आने जाने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. सतवीर ने बुधवार को इन उन युवकों से रोक-टोक की तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान सतवीर से सिर पर लोहे की रॉड मार दी गई. देखें वीडियो.

Rajasthan: Tension gripped Rajasthan's Hanumangarh after VHP leader thrashed for opposing eve-teasing outside temple. Internet suspended in area. Watch this video to know why Communal Violence is on peak in Rajasthan.

Advertisement
Advertisement