पेट्रोल डीजल के दाम कुछ महीने पहले कम हुए थे. उसके बाद कुछ महीने इनमें कोई बदलाव नहीं आया. अब दोबारा से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं. लगातार दो दिन इनके दामों में बढ़ोतरी हुई. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में फ्यूल के दाम और बढ़ सकते हैं. ऐसे में एक ऑप्शन है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स. कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च कर रही हैं. लेकिन इस तेजी से गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं उतनी तेजी से सड़क पर नहीं दिख रही हैं. इसकी वजह क्या है? एक्सपर्ट्स की मानें तो इसका पहला कारण है इसके दाम, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स काफी महंगी आ रही है और लोगों को अभी उस पर इतना भरोसा भी नहीं है. देखें ये रिपोर्ट.