आम आदमी अपनों को खोता है, जनता को हजारों रुपए का नुकसान होता है. सबकुछ प्रदूषण की वजह से लेकिन सरकारें क्या करती हैं? एक कहावत याद है, सांप निकल जाए तो लाठी पीटना, बस वही काम है सबका. प्रदूषण को रोकने के इंतजाम करने की जगह, हवा के जहरीला होने के बाद ये बंद कर दो, वो बंद कर दो वाली लाठी पीटी जाती है. असलियत क्या है? दिल्ली से लेकर यूपी तक दिल्ली एनसीआर में स्मॉग टावर की भी हालत बेहद खराब है. देखें ये वीडियो.
What is Anti smog tower and how does it work? Watch this video to know each and every detail of smog towers in Delhi and NCR.