कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. आज दोपहर करीब 3 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट में कंगना के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को लेकर सुनवाई होनी है. इस बीच कंगना की बहन रंगोली दफ्तर पहुंचीं. कंगना के दफ्तर के बाहर भारी तादाद में पुलिस तैनात की गई है. इस बीच शिवसेना के मराठी कार्ड पर कंगना ने ट्वीट कर जवाब दिया है. कंगना ने लिखा है कि लोग महाराष्ट्र सरकार के द्वारा की गई गुंडागर्दी की निंदा करते हैं. शुभचिंतकों के लगातार मुझे फोन आ रहे हैं. मुंबई में भी मुझे प्रेम और सम्मान मिलता है.