scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली पुलिस VS किसान नेता: 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली को लेकर अलग-अलग बयान

दिल्ली पुलिस VS किसान नेता: 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली को लेकर अलग-अलग बयान

26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली पर संशय बना हुआ है. दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के इस बारे में अलग-अलग बयान हैं. किसान नेता कह रहे हैं पुलिस ने इसकी इजाजत दे दी है, लेकिन पुलिस के मुताबिक वो अभी किसानों के लिखित रूट का इंतजार कर रही है. 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर शनिवार को किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच अहम बातचीत हुई. देर शाम किसान नेताओं ने दावा किया कि सहमति बन चुकी है और 26 जनवरी को किसान दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर दौड़ाते दिखाई देंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के दावों के बावजूद दिल्ली पुलिस देर रात तक कहती रही कि किसान नेताओं ने अभी तक उन्हें किसी रूट की जानकारी नहीं दी है.

Thousands of farmers opposing the Centre's new agri laws will enter the national capital with tractors on Republic Day as the Delhi Police has given its nod to the 'kisan tractor parade', farmer leaders claimed on Saturday. On the other hand, Delhi Police Commissioner said, farmers have not given their final route (for their tractor rally) in written. For more details keep watching the video.

Advertisement
Advertisement