scorecardresearch
 
Advertisement

Pegasus Snooping Case: 'क्या यह देशद्रोह नहीं?' कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे ये 6 सवाल

Pegasus Snooping Case: 'क्या यह देशद्रोह नहीं?' कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे ये 6 सवाल

आज संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. विपक्ष के तेवर से साफ है कि कल की तरह आज भी संसद में हंगामा हो सकता है. कांग्रेस की तरफ से माणिक टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. टीएमसी के सुखेंदु शेखर रॉय ने भी राज्यसभा में सस्पेंशन नोटिस दिया है. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार पर आरोपों के ऐसे अंगारे बरसाए कि देश का सियासी पारा आसमान पर पहुंच गया. तकरार शुरू हुई है विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की कथित जासूसी पर. एक रिपोर्ट में हुए खुलासे के मुताबिक सरकार एक इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप के पेगैसस स्पाइवेयर के जरिए देश में 300 लोगों के फोन हैक करा रही थी. लेकिन सरकार ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. लेकिन सरकार की सफाई के बाद भी कांग्रेस ने जासूसी कांड पर अपने तीखे हमले जारी रखे. कांग्रेस ने सरकार से कौनसे 6 सवाल पूछे, जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.

Leaders of the Opposition hold a strategy meeting at the Parliament House over the Pegasus issue which snowballed into a massive political row in Parliament and outside as various parties demanded a thorough investigation. The opposition parties created a ruckus over the alleged phone tapping and other issues in both Houses of Parliament on the first day of the Monsoon session, forcing repeated adjournment of proceedings. Congress has asked 6 six questions to the government over the issue. Watch this report.

Advertisement
Advertisement