2024 अभी 2 साल दूर है लेकिन तैयारी शुरू हो गई. एक तरफ बिखरे विपक्ष को जोड़ने की कोशिश हो रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी दल शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं. राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पर है. पर सवाल है कि क्या कांग्रेस खुद एकजुट होगी? क्या मिशन 2024 के लिए पार्टी मजबूत हो पाएगी?
Congress leader Rahul Gandhi on September 7 kickstarted the party's Bharat Jodo Yatra from Kanyakumari, Tamil Nadu. The yatra, which will take roughly 150 days to complete, is being seen as a strategy by Congress to improve its chances in the 2024 Lok Sabha elections.