किसान आंदोलन के समर्थन में आज दिल्ली में कांग्रेस की सियासत शुरू हुई. पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तो राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर कृषि कानून वापस लेने की मांग की. कांग्रेस इस मौके को भुनाने में जुट गई है. राहुल-प्रियंका समेत तमाम पार्टी नेता अब सरकार को कृषि कानून के खिलाफ चैलेंज कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में कांग्रेस अपना तेवर दिखाती रही है. लेकिन पहली बार भूमिपुत्रों के समर्थन में पार्टी नेताओं को सड़क पर उतरने की याद आई. प्रियंका गांधी पार्टी नेताओं संग सड़क पर उतरीं तो राहुल गांधी खुद राष्ट्रपति भवन पहुंच गए. उन्होंने राष्ट्रपति को कृषि कानून के विरोध में ज्ञापन सौंपा. देखें वीडियो.