scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi ने Corona के हालात पर घेरा, संबित ने पूछा- Vaccine का डोज ल‍िया क्या?

Rahul Gandhi ने Corona के हालात पर घेरा, संबित ने पूछा- Vaccine का डोज ल‍िया क्या?

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरे दिन दो लाख के आंकड़े को पार कर गया. महामारी को काबू करने के लिये सरकार की तमाम सख्तियां कोरोना की दूसरी लहर के सामने बेअसर साबित हो रही हैं. पहले से तैयारी के तमाम दावे फेल हो गये हैं और अस्पतालों से लेकर श्मशान घाट तक अगर कुछ है तो लम्बी कतारें, आंसुओं का सैलाब और व्यवस्था की नाकामी को लेकर नाराजगी. हालात कितने भी बदतर हों कोरोना को लेकर सियासत का दौर लगातार जारी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है और महामारी के खिलाफ अपनाई जा रही रणनीति पर सवाल उठाया है. इस मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के ऊपर वैक्सीन न लेने को को लेकर सवाल किया.देखें वीडियो.

India on Saturday registered the biggest daily spike of over 2.34 lakh Covid-19 cases as several states continue to struggle with a shortage of hospital beds. Congress MP and former party president Rahul Gandhi criticised the central government's handling of the Covid-19 pandemic. During the debate on this issue, BJP spokesperson Sambit Patra questioned Rahul Gandhi over the vaccine dose. Watch the video.

Advertisement
Advertisement