कांग्रेस का प्रतिनिधि दल बदलापुर जाएगा, जहां महिला विधेयकों पर चर्चा होगी. इस प्रतिनिधि दल में अलका लांबा भी शामिल होंगी. पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक इस मुद्दे पर सियासत जारी है. पश्चिम बंगाल में ममता बेनर्जी सरकार के खिलाफ़ बीजेपी ने मोर्चा खोल रखा है. महाराष्ट्र में बच्चियों के साथ हुए मामले को लेकर भी चर्चा होगी. कांग्रेस का यह कदम महिला सुरक्षा और विधेयकों पर जोर देने के लिए उठाया गया है.