scorecardresearch
 
Advertisement

चीनी जासूसी के मुद्दे पर Congress का स्थगन प्रस्ताव, Rajnath Singh बताएंगे LAC के हालात

चीनी जासूसी के मुद्दे पर Congress का स्थगन प्रस्ताव, Rajnath Singh बताएंगे LAC के हालात

आज संसद में गूंजेगा चीन का मसला. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में एलएसी मसले पर बयान देंगे. पूर्वी लद्दाख में कई महीने से चीन के साथ तनातनी है. दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. कई दौर की वार्ता होने के बाद भी हालात जस की तस है. रूस के दौरे पर रक्षा मंत्री खुद चीन की गुहार पर बात की. विदेश मंत्री ने भी चीनी विदेश मंत्री से तनाव कम करने पर बातचीत की. लेकिन एलएसी पर तनाव बना हुआ है. उधर कांग्रेस ने चीनी जासूसी को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Congress on Tuesday gave an adjournment motion notice in Parliament over a media report that claimed China is monitoring over 10,000 Indians including several political leaders.The Congress also urged the Centre to step up its efforts on cyber security for confronting China’s intentions. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement