scorecardresearch
 
Advertisement

Congress Halla Bol: पैदल मार्च निकाल रहे थे अधीर रंजन चौधरी, पुलिस से हुई झड़प

Congress Halla Bol: पैदल मार्च निकाल रहे थे अधीर रंजन चौधरी, पुलिस से हुई झड़प

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल शुरू हो चुका है. दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ बड़ी रैली निकाली है. देश भर से कांग्रेसी नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. रांहुल गांधी भी दिल्ली आ गए है. महंगाई के खिलाफ ये कांग्रेस का सबसे बड़ा हल्ला बोल है. अधीर रंजन चौधरी जब रामलीला मैदान के लिए रवाना हो रहे थे, तो रास्ते में पुलिस से उनकी झड़प हो गई. कांग्रेसियों और पुलिस में तीखी झड़प हुई है.

Congress's Halla Bol rally against inflation has started. When Adhir Ranjan Chowdhury was leaving for Ramlila Maidan on foot, he clashed with the police on the way. There has been a fierce clash between the Congress workers and the police.

Advertisement
Advertisement