scorecardresearch
 
Advertisement

'मैं तेरे वादे पर अब यकीन कैसे करूं...', बजट पर कांग्रेस नेता अभय दुबे का शायराना वार

'मैं तेरे वादे पर अब यकीन कैसे करूं...', बजट पर कांग्रेस नेता अभय दुबे का शायराना वार

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज देश का आम बजट पेश कर दिया. सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इधर बजट के सामने आते ही विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता अभय दुबे ने शायराना वार किया. उन्होंने कहा कि मैं तेरे वादे पर अब यकीन कैसे करूं...' देखें उन्होंने और क्या कहा.

Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the country's general budget in the Parliament today. The government has made many big announcements. Here, as soon as the budget comes, the opposition is attacking the central government. Congress leader Abhay Dubey did a poetic attack. Watch what he said.

Advertisement
Advertisement