PFI पर बैन को लेकर सियासत तेज है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसे राहुल गांधी की पद यात्रा के खिलाफ साजिश बताया है. रंजन ने दावा किया है कि ये बैन राहुल की यात्रा में भीड़ देखकर लगाया गया है. अधीर रंजन ने सवाल किया कि राहुल की यात्रा के बीच पीएफआई पर बैन और फिर कांग्रेस पार्टी को इससे जोड़ देना कोई साजिश तो नहीं?
After ban on PFI, Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury has called it a conspiracy against Rahul Gandhi's pad yatra. Ranjan has claimed that this ban has been imposed after seeing the crowd in Rahul's . Adhir Ranjan asked whether the ban on PFI in the midst of Rahul's visit and then linking the Congress party to it is not a conspiracy?