scorecardresearch
 
Advertisement

Amethi की हार पचा नहीं पा रहे Rahul Gandhi? देखें Congress प्रवक्ता ने बयान का कैसे किया बचाव

Amethi की हार पचा नहीं पा रहे Rahul Gandhi? देखें Congress प्रवक्ता ने बयान का कैसे किया बचाव

केरल में राहुल गांधी के उत्तर भारत के लोगों के सियासी समझ पर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी ने उनपर अपनी अमेठी का हार न पचा पाने का आरोप लगाया है. इसपर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी के बयान को गलत समझा जा रहा है. हर राज्य की राजनीति अलग होती है. उन्होंने उत्तर और दक्षिण भारत की राजनीति के बारे में बात की है न कि प्रधानमंत्री की तरह केरल की तुलना सोमालिया जैसे देश से की. देखें वीडियो.

After Rahul Gandhi's controversial statement on the political understanding of North Indians in Kerala, BJP is in attacking mode. BJP accused him of not digesting the defeat of Amethi in the Loksabha election 2019. Reacting to this, Congress spokesperson Alok Sharma says that Rahul's statement is being misunderstood. The politics of every state is different. He has spoken about the politics of North and South India. Watch video.

Advertisement
Advertisement