जयपुर में एक इवेंट में कांग्रेस पर्यवेक्षक पहुंची तो यहां दो गुट भिड़ गए. आरधना मिश्रा के सामने दो गुटो में हाथा पाई की नौबत आ गई. एक गुट भारत माता की जय के नारे लगा रहा था. इस बीच एक वीडियो में आरधना मिश्रा कहती नजर आई कि नारे का इतना शौक है तो कांग्रेस के नारे लगाओ. अब उन्होंने इस पर सफाई दी है.