scorecardresearch
 
Advertisement

'500 साल के मुसलमानों के राज में हिंदू धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा', देखें क्या बोले दिग्विजय

'500 साल के मुसलमानों के राज में हिंदू धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा', देखें क्या बोले दिग्विजय

सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या के एक चैप्टर पर विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि इस किताब में खुर्शीद ने हिन्दुत्व के मौजूदा रूप की तुलना आइसिस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से की है. हालांकि, आजतक से बातचीत में सलमान खुर्शीद ने कहा कि जो लोग हिन्दू धर्म को नहीं समझते उनसे वो बहस नहीं कर सकते. सलमान खुर्शीद की किताब के विमोचन के समय दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 500 साल के मुसलमानों के राज में हिंदू धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा तो अब हिंदू खतरे में कैसे है. देखें और क्या बोले.

Senior Congress leader Salman Khurshid sparked controversy after he compared Hindutva to radical jihadist groups like ISIS and Boko Haram in his new book 'Sunrise Over Ayodhya'. The statement has been made in a chapter called "The Saffron Sky. Digvijay Singh was also present at the release of Salman Khurshid's book. Watch what he said.

Advertisement
Advertisement