कहने को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के मुकाबले शशि थरूर और के एन त्रिपाठी भी मैदान में हैं, लेकिन खड़गे का जीतना तय है. खड़गे गांधी परिवार के भक्त हैं. ऐन मौके पर गांधी परिवार की उन पर कृपा हुई तो दिग्विजय सिंह ने खुद अपना पत्ता काट लिया और खड़गे के प्रस्तावक बन गए. देखिये सुधीर चौधरी का विश्लेषण
Congress leader Mallikarjun Kharge emerged as a top runner for the party's presidential post on Friday. He filed his nomination at the party headquarters in Delhi, with the backing of many party leaders, including Digvijaya Singh, who was earlier slated to contest the elections.