scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu में बोले Congress नेता Rahul Gandhi - मैं हूं कश्मीरी पंडित

Jammu में बोले Congress नेता Rahul Gandhi - मैं हूं कश्मीरी पंडित

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर खुद को कश्मीरी पंडित बताया. राहुल गांधी ने जम्मू के दौरे पर कहा कि मैं कश्मीर पंडित हूं और मेरा परिवार भी कश्मीरी है. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय जम्मू दौरे पर हैं. राहुल ने कहा, मुझे जम्मू कश्मीर अपना घर लगता है. वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद कांग्रेस एमपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से उनके परिवार का पुराना रिश्ता है. साथ ही राहुल ने बताया कि आज सुबह कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने मुलाकात की. देखें वीडियो.

Congress leader Rahul Gandhi has once again called himself a Kashmiri Pandit. Rahul Gandhi is on a two-day visit to Jammu, where he said - I am a Kashmir Pandit and my family is also Kashmiri. Rahul said - I consider Jammu and Kashmir my home. After visiting Vaishno Devi, the Congress MP said that his family has a long relationship with Jammu and Kashmir. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement