scorecardresearch
 
Advertisement

'दशहरी मेरे लिए बहुत मीठा है', देखें UP के आम पर क्या बोले Rahul Gandhi

'दशहरी मेरे लिए बहुत मीठा है', देखें UP के आम पर क्या बोले Rahul Gandhi

राहुल गांधी पेगासस जासूसी विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए के सी वेनुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला के साथ आ रहे थे. तब तक पत्रकारों ने आम को लेकर हल्के फुल्के अंदाज में सवाल कर लिया. राहुल बोल पड़े- मुझे यूपी के आम पसंद नहीं. उत्तर प्रदेश छोड़ दक्षिण गए राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के आम पसंद नहीं बल्कि दक्षिण वाले आंध्र के आम पसंद हैं. इस एक साधारण से जवाब ने सियासत में विवादों के सवालों को जन्म दे दिया. तभी तो आम पर हुए उत्तर दक्षिण को लेकर सीधे यूपी के मुख्यमंत्री बोल पड़े. देखें पूरी रिपोर्ट.

Rahul Gandhi was accompanying KC Venugopal and Randeep Surjewala for a press conference on the Pegasus controversy when some journalists questioned him about mangoes. Rahul said - I do not like the mangoes of UP. Rahul said that he likes the mangoes of Andhra Pradesh. This simple answer started controversies in politics. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement