1984 के सिख दंगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह को जिंदा जलाया गया था. 41 साल बाद मिले इस इंसाफ पर सवाल उठ रहे हैं. सज्जन कुमार अब 80 वर्ष के हैं और उनके पास अपील का विकल्प है. न्याय की धीमी गति पर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है.