scorecardresearch
 
Advertisement

Congress Protest on Rahul Gandhi ED Appearance: राहुल गांधी से ED के विरोध में सड़कों पर उतरे बड़े कांग्रेसी नेता, देखें क्या कहा

Congress Protest on Rahul Gandhi ED Appearance: राहुल गांधी से ED के विरोध में सड़कों पर उतरे बड़े कांग्रेसी नेता, देखें क्या कहा

Congress Protest on Rahul Gandhi ED Appearance: राहुल गांधी से आज नेशनल हेराल्ड केस के मामले में पूछताछ हो रही है, इसके लिए वे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में मौजूद हैं. उनके साथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम देखा गया. कांग्रेस राहुल-सोनिया गांधी को मिले नोटिस का विरोध कर रही है. कांग्रेस ने आज किए जा रहे इस प्रदर्शन को 'सत्याग्रह' नाम दिया है. ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं का धरना देखा गया. राहुल से ED की पूछताछ पर कांग्रेसी भड़के हुए हैं. राहुल गांधी से ED के विरोध में सड़कों पर उतरे कई बड़े कांग्रेसी नेता. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है' देखें ये वीडियो.

Congress leaders on Monday took to streets in protest against Rahul Gandhi ED Summon and investigation in the National Herald Case. The investigation in the case is going on with Rahul Gandhi. Meanwhile, the prominent leaders of Congress are alleging the BJP Government over this investigation. former Chief Minister of Madhya Pradesh Digvijay Singh also raised various allegations on the Government. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement