कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने राज्यसभा में शायराना अंदाज में वक्फ बिल का विरोध किया. इमरान ने लोकसभा में माइनोरिटी मिनिस्टर द्वारा सुनाए गए शेर का जवाब दिया. साथ ही जमहूरियत में सबकी हिस्सेदारी की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होेंने कहा कि संख्या बल के आधार पर बिल पास हो सकता है, लेकिन इतिहास में रहने वाली बातें कागजी पुर्जों से नहीं मिटाई जा सकतीं. देखें Video.