scorecardresearch
 
Advertisement

Santokh Singh Demise: जब यात्रा के दौरान गिर पड़े कांग्रेस सांसद संतोख सिंह, राहुल का ये था रिएक्शन, देखें

Santokh Singh Demise: जब यात्रा के दौरान गिर पड़े कांग्रेस सांसद संतोख सिंह, राहुल का ये था रिएक्शन, देखें

कांग्रेस सांसद संतोख सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वह पंजाब में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़े. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. इस बीच वीडियो सामने आया है, जिसमें संतोख सिंह यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ चलते दिखते हैं. देखें.

Congress MP Santokh Singh passed away on Saturday. He had participated in the ongoing Bharat Jodo Yatra in Punjab. During this, his health suddenly deteriorated and he fell down. A video has surfaced in which Santokh Singh is seen walking with Rahul Gandhi. Watch.

Advertisement
Advertisement