संसद में कांग्रेस ने सरकार को घेरने का पूरा प्लान तैयार किया है. पार्टी की बैठक में तय किया गया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा जोरशोर से उठाया जाएगा. इसके अलावा टैरिफ, मणिपुर, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे भी उठाए जाएंगे. कांग्रेस ने कहा कि वक्त संशोधन बिल और वन नेशन वन इलेक्शन अभी टेबल नहीं हुआ है, जब होगा तब पार्टी अपनी राय रखेगी. देखें...