कांग्रेस में बोल कि लब आजाद है तेरे जैसी स्थिति हो गई है. बिहार में पार्टी की शर्मनाक हार के बाद गुलाम नबी आजाद उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने खुलकर पार्टी को सवालों में खडा किया. कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम, तारिक अनवर के बाद आजाद का सवाल बडा था कि पार्टी लोगों से क्यों दूर हटी. क्या 5 स्टार कल्चर से चुनाव जीते जाते हैं? बिहार चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी कलह जारी है. इस कड़ी में नया नाम है गुलाम नबी आजाद का. उन्होंने भी पार्टी के रणनीतिकारों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बड़ी बेबाकी से कहा है कि फाइव स्टार होटल में बैठकर चुनाव नहीं लड़े जाते. देखिए खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.