कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. लेकिन अभी उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल तक अशोक गहलोत और शशि थरूर का नाम इस रेस में फाइनल माना जा रहा है. इसके साथ-साथ राहुल गांधी को ही फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग भी उठ रही है.सूत्र कहते हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नवरात्रि में 26 से 28 सितंबर के बीच अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने ये भी बताया है कि शशि थरूर भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के प्रबल इच्छुक हैं. दावा है कि अपनी इस इच्छा को थरूर ने सोनिया गांधी के सामने रख दिया है, जिसके बाद सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस में कोई भी पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है.