महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों के चलते कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसके लिए राहुल गांधी विजय चौक पहुंच चुके हैं. उनके साथ कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी वहां हैं. तमिलनाडु में भी कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो गया है. वहीं प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश में इस प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही केंद्र पर हमेशा हमलावर रहने वाली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.