कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेंस के जरिये केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को समझाया और बताया कि ये कानून लागू होने से क्या होगा. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से कहा कि वो किसानों से बात करें और कृषि कानून वापस ले. गांधी ने कहा कि अब ये अंदोलन अन्य शहरों में भी फैलेगा. देखें ये वीडियो.
Congress leader Rahul Gandhi today attacked the central government through a press conference today. During his interaction with the journalists, Rahul Gandhi explained the agricultural laws and told what will happen if these laws are implemented. Watch this video.