लोकसभा में राहुल गांधी ने 45 मिनट के भाषण में 34 बार चीन का नाम लिया. उन्होंने चीन को भारत से 10 साल आगे बताया और कहा कि भारत सिर्फ एक बाजार बन गया है. राहुल ने मेक इन इंडिया को नाकाम बताया और कहा कि चीन वस्तुएं बनाता है, भारत सिर्फ इस्तेमाल करता है. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी आरोप लगाए और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में पांच महीने में वोटरों की संख्या 70 लाख बढ़ गई, जो संदेहास्पद है.