scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi On Herald Case: 'वो दबाव डालकर हमें चुप कराना चाहते हैं', हेराल्ड केस में राहुल गांधी का बयान

Rahul Gandhi On Herald Case: 'वो दबाव डालकर हमें चुप कराना चाहते हैं', हेराल्ड केस में राहुल गांधी का बयान

नेशनल हेराल्ड केस पर राजनीतिक घमासान उफान पर है. दिल्ली के हेराल्ड हाउस में कल ईडी ने यंग इंडिया का दफ्तर तो सील कर दिया. लेकिन सियासत पर सीलबंदी होती नहीं दिख रही है. कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड के सवाल पर आक्रामकता दिखाई है. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि याचन नहीं अब रण होगा. लेकिन थोड़ी देर पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा मीडिया केे सामने आए और जिस अंदाज में जवाब दिया उसका जवाब देना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा. उधर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो (मोदी) दबाव डालकर हमें चुप कराना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं.

Politics over the National Herald case is increasing. The ED sealed the office of Young India in Delhi's Herald House yesterday. On Ed's action, Rahul Gandhi targeted PM Modi today. He said that Modi wants to silence us by putting pressure, but we are not afraid. watch this video.

Advertisement
Advertisement