प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए विपक्ष पर कई कटाक्ष किए. उन्होंने विदेश नीति, परिवारवाद और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणियां कीं. मोदी ने एक किताब का जिक्र किया जिसमें 1962 के भारत-चीन युद्ध और अमेरिकी मदद का उल्लेख था. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष के आरोपों का ठोस जवाब नहीं दिया और भाषण में सबस्टेंस की कमी थी.