scorecardresearch
 
Advertisement

'नजदीकियों की वजह से खामोश हैं', अडानी पर ममता की चुप्पी पर कांग्रेस का निशाना

'नजदीकियों की वजह से खामोश हैं', अडानी पर ममता की चुप्पी पर कांग्रेस का निशाना

अडानी के विवाद ने विपक्ष को सरकार के खिलाफ बड़ा हथियार दे दिया है. लेकिन विपक्ष में बिखराव साफ नजर आ रहा है. इस पूरे मामले में टीएमसी नेता ममता बनर्जी कहीं नजर नहीं आ रहीं. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी का आरोप है कि मोदी और अडानी से नजदीकियों की वजह से ममता खामोश हैं.

There are differences among the opposition parties over Adani's controversy. TMC leader Mamata Banerjee is silent on this whole matter. Congress's Adhir Ranjan Chowdhary alleges that Mamta is silent because of her proximity to Modi and Adani.

Advertisement
Advertisement